दिग्विजय के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ भोपाल की अदालत ने शुक्रवार को गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है. यह वारंट विधानसभा में हुई कथित फ़र्ज़ी नियुक्ति के मामले में अदालत में हाज़िर नहीं होने की वजह से जारी किया गया है. दिग्विजय सिंह ने कहा, ”मध्यप्रदेश पुलिस अगर चाहे तो मुझे गिरफ़्तार कर सकती है. मैं अदालत में उपस्थित होउंगा और ज़मानत के लिए अर्जी दूंगा.” उन्होंने आगे कहा, ”ये मामला काफ़ी पुराना है और व्यापमं मामले में फंसी सरकार मुझे निशाना बना रही है. ये नियुक्तियां मैंने अकेले नहीं की थीं बल्कि इन्हें केबिनेट के निर्णय के बाद किया गया था.