अमित कुमार शर्मा, शाहजहाँपुर। जनपद के जैतीपुर थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय का युवक धमकी देकर नाबालिग किशोरी से दुराचार करता रहा।जिससे किशोरी गर्भवती हो गई। मामले की जानकारी होने पर परिजनो ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने पर तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी जैतीपुर थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने आज बताया कि तीन- चार महीने पहले थानांतर्गत गांव की एक 15 वर्षीय किशोरी का पिता फेरी लगाने गांव में गया हुआ था।किशोरी घर पर अकेली थी।जिसका फायदा उठा कर दूसरे समुदाय के युवक मनोज ने जान से मारने की धमकी देकर किशोरी के साथ दुराचार किया तथा यह बात घर में किसी को न बताने की धमकी दी।धमकी से डरी किशोरी ने यह बात उस समय किसी को नही बताई।जिसके बाद युवक ने की बार किशोरी के साथ दुराचार किया।इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई। किशोरी ने साहस कर यह बात मीरानपुर कटरा में रह रही अपनी मां को बताई। जिसके बाद गांव मे पंचायत भी हुई और पंचायत ने आरोपी युवक को 50 हजार रूपये पीड़िता को देने का हुकम दिया। पंचायत के फैसले से नाराज पीड़िता के पिता ने शनिवार देर रात आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी।जिस पर जैतीपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया की पीड़ित किशोरी का मेडिकल के कराया जा रहा है।रिपोर्ट के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी युवक फरार है।