मां बाप के जाते ही घर में बच्चे को अकेला पाकर आ जाता था नौकरानी का भूत और फिर बच्चे के साथ करता था ऐसी हरकत जानकार आपके भी होश फाख्ता हो जायेंगे। जी हां आज भले ही विज्ञान ने काफी तरक्की कर ली हैं, मगर आज भी दुनिया भर में कुछ लोग भूत-प्रेत और आत्माओं को देखे जाने और मिलने का दावा करते हैं। हालांकि कई लोग इस तरह की तमाम बातों को कोरी अफवाह और दकियानूसी बकवास बताते हैं, मगर कुछ लोग तस्वीरों में कैद कर इसकी पुष्टि भी करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है अमेरिका में जहां एक नौकरानी का भूत बच्चे को अकेला पाकर उसे डराता था। अमेरिका के वर्जिनिया में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। वहां रह रहे बिल और चेरिल वेल्टी ने अपने घर में भूत होने की बात कही है। उनका कहना है कि उनके घर में अमेरिका के गृह युद्ध में मरी एक नौकरानी का भूत है।