करगहर (औरंगाबाद/बिहार).थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में ग्यारह वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चौकीदार के भाई सहित तीन युवकों में से दो ने दो वर्ष पूर्व 2015 में उसकी मां के साथ भी दुष्कर्म का प्रयास किया था। घर में घुसकर मारपीट भी किया था। जिसकी प्राथमिकी पुलिस ने नहीं दर्ज की तो महिला ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। जिसका परिवाद संख्या 1305/2015 न्यायालय में दर्ज है। न्यायालय से दो आरोपियों श्री भगवान यादव व काली यादव के उपर गिरफ्तारी वारंट भी आकर करगहर थाना में लगा हुआ है। इधर बेलगाम आरोपी खुलेआम मां को केस उठाने के लिए धमकाते रहे। जब सफलता नहीं मिली तो ग्यारह वर्ष की नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म डाला। इस मामले में चौकीदार के भाई सुनील यादव सहित श्री भगवान यादव और काली यादव पर थाना में प्राथमिकी दर्ज है। अभी तक कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही। कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। एक घंटे तक बेटी को बचाने के लिए मां लगाती रही गुहार शुक्रवार की देर शाम सोनाडीह पीड़िता के घर में घुसकर तीनों युवक नाबालिग के साथ जब दुष्कर्म कर रहे थे। तब उसकी मां चिल्ला-चिल्लाकर बेटी को बचाने के लिए ग्रामीणों से गुहार लगा रही थी। पर दबंग युवकों के भय से कोई सामने नहीं आया। हथियार के बदल पर दुष्कर्म के बाद घर से निकलते हुए तीनों आरोपियों ने एक बार फिर दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां को केस उठाने की धमकी दिए।