10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, इस सरकारी विभाग में निकली हैं 19000 नौकरियां April 30, 2017 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका। डाक विभाग में 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है। डाक विभाग में निकली भर्ती में पदों की संख्या 19000 से ज्यादा है। डाक विभाग ने करीब 16 राज्यों में ग्रामीण डाक सेवकों लिए आवेदन मंगाए हैं। छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए 123 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। अगर आपके पास ज्यादा क्वॉलिफिकेशन है तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी। 18 से 40 वर्ष (आयु सीमा में ओबीसी के लिए 3 साल और एससी, एसटी के लिए 5 साल की छूट)। दसवीं किसी भी बोर्ड से उत्तीर्ण हो। साइकिल चलाना जरूर आता हो। आवेदन शुल्क इसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी और महिलाओं के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं है। सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद फीस देनी होगी। शुल्क केवल हेड पोस्ट ऑफिसों में ही जमा होगी। आंध्र प्रदेश 1126 असम 467 छत्तीसगढ़ 123 दिल्ली 16 गुजरात 1912 हरियाणा 438 झारखंड 256 कनाज़्टक 1048 मध्यप्रदेश 1859 महाराष्ट्र 1789 नॉर्थ ईस्ट 748 ओडिशा 1072 पंजाब 620 राजस्थान 1577 तमिलनाडु 128 तेलंगाना 645 उत्तराखंड 579 इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिएhttp://www.appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं याindiapost.gov.in पर जाकर राज्यवार एप्लीकेशन प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।