इस दुनिया में जो सबसे बड़ी power है वो है desire की power, desire ये desire ही तो है जो हमारे मन को इधर उधर भटका रहा है desire for pleasure , desire for something , desire for doing something , desire for gating something पूरी दुनिया को यही तो भगा रहा है अगर इस दुनिया से आप desire को निकाल दो लोगो के दिलो में से क्या होगा , सब कुछ रुक जायगा एक दिन के अन्दर अन्दर all will come To stop तो desire भगा रहा है तो desire से आप नही जीत सकते तो करे क्या solution , ये desire की आप की power में इतनी power है की आप imagine भी नही कर सकते you cant even imagine की आप के अंदर एक desire उठ जाय के मेरे को कोई ऐसी चीज discover करनी है जो आज तक पूरी दुनिया में किसी ने न करी हो ये desire उठ जाय और पनपने लग जय अन्दर हे अंदर तो आप को कुछ करने की जरूरत नही पड़ेगी वो desire आपके through काम करने लगजायेगा आप से काम करवाए गा वो desire ..... पहले हम अपने desire को चुनते है बस यही तक है हमारी power उसके बाद हमारी power ख़त्म अब उस desire की power है desire बड़ा है बहुत तो आपके अंदर से इतनी बड़ी energy आयगी जो आप से वो काम करवा देगी फिर वो काम सही हो या गलत हो ये desire का खेल है सारा का सारा और इसी तरह अगर ये desire की power कम है तो automatically वो आपको रोक देगी तो करे क्या absolutely simple कभी भी हमको अपने failiers को मन में नही रखना है अगर ये failiers हमारे मन में रह जाता है तो automatically हमारा ध्यान वह पर जाना हे जाना है लाइफ में कभी पीछे मुडकर नही देखना ....जेसे हे आपके मन में आय मुझे कुछ करना है automatically आपके एक्शन बदल जायगे सोचने का तरीका बदल जायेगा जो हमारे thought है न वो आते है हमारे desire से जेसे भी आपके अंदर desire दबे हुए है उसी तरह की आपकी सोच है कभी भी देख लेना दुनिया में इतने सरे लोग है जेसे भी उनके desire होगे अभी बिल्कुल बैसा हे सोच रहे होगे आप सोच को कण्ट्रोल नही कर सकते आप desire को कण्ट्रोल कर सकते हो desire को बदल ते ही सोच बदल जायगी सोच के बदलते ही action बदल जायेगे action के बदालते ही आपकी जिन्दगी बदल जायगी एक बाँदा जिसकी सोच सिर्फ 10000 हज़ार तक्की है किस लेबिल के thoughts होगे उसके किस label का action होगा उसका क्या वो बहुत बड़े लेबल पैर act करेगा नही कहेगा यार कही से भी मुझे सिर्फ 10000 की नोकरी मिलजाय उसकी सोच उस 10000 रूपये से ज्यादा बडही नही सकती हमारे हाथ में वो सब कुछ है जो हम अपनी लाइफ में पाना चाहते है जरूरत है तो सिर्फ एक सचची desire की कुछ करने की सोच जो आपको आपकी मंजिल तक लेजय जिसका desire जितना बड़ा है उसकी सक्सेस उतनी ही बड़ी है .......................