भिलाई। धान का कटोरा कहा जाने वाले छत्तीसगढ़ में गाहे बगाहे क्राइम के ऐसे मामले आते हैं जो राज्य में सुर्खियां बन जाते हैं। इस साल भोपाल के उदयन का मामला सुर्खियों में रहा था। उसने अपने माता-पिता को मारकर रायपुर के अपने घर के आंगन में गाड़ दिया था। ऐसा ही एक मामला दो साल पहले सामने आया था जब एक प्रेमिका ने रायपुर में अपने एक्स बॉयफ्रेंड की चाकू गोदकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी महिला ने लाश को घर के आंगन में गाड़कर ऊपर गोभी उगा दी। ये केस अभी कोर्ट में चल रहा है। dainikbhaskar.com अपनी क्राइम सीरीज में आ आज आपको इस ससनीखेज मामले के बारे में बता रहा है।44 दिन बाद सुलझी थी अपहरण की गुत्थी... - दरअसल छत्तीसगढ़ के शंकरा ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा 9 नवंबर 2015 को अचानक लापता हो गए। - उनकी कार रायपुर एयरपोर्ट रोड पर लावारिस हालत में मिली थी और फोन भी बंद आ रहा था। - इधर पुलिस अपहरण होने की आशंका के चलते छानबीन में लग गई। बालोदा बाजार में एक सर कटी लाश मिलने पर उसका डीएनए टेस्ट कराया गया। पर वो किसी और की थी। - इधर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को दिशा-निर्देश दिए।