यह सुनते ही दूत की बोलती बंद हो गई, परन्तु धीरे स्वर में बोला, फिर भी असमना में कितने सितारे है | बीरबल ने कहा, “हजूर आप ने संख्या नहीं पूछी थी | आप से सिर्फ यह पूछा था की असमान में किते सितारे है और इसका जवाब हमने दे दिया |