मृणाल जैन ने एकता कपूर के शो महाभारत की कहानी में श्रीकृष्ण का रोल निभाया था। मृणाल जैन की लव लाइफ काफी विवादों से भरी है। मृणाल शादीशुदा है लेकिन फिर भी उनका एक एक्ट्रेस के साथ रिश्ता रह चूका है। मृणाल की गर्लफ्रेंड ने खुद यह बताया था। google.com कौन है वह एक्ट्रेस और क्या किया था खुलासा मृणाल की गर्लफ्रेंड का नाम वर्षा भगनानी है। मृणाल और वर्षा एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे। वर्षा मृणाल से बेहद प्यार करती थी वर्षा को पता था की मृणाल शादीशुदा है फिर भी वे उनसे शादी करना चाहती थी। २०१६ में यह दोनों अपने प्यार को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। वर्षा ने अपनी जान देने की कोशिश भी की थी। एक इंटरव्यू में वर्षा ने बताया था की मृणाल ने उनसे वादा किया था की मृणाल अपनी वाइफ लो तलाक दे देगा। बाद में मुझ से शादी करेगा लेकिन मृणाल ने मुझे धोखे में रखा। वर्षा ने कहा की वह मृणाल के साथ एक साल तक रिश्ते में रही वर्षा ने कहा की वे मृणाल से बहुत प्यार करती है। google.com आखिर क्यों नहीं दिया मृणाल ने पत्नी को तलाक वर्षा ने बताया की मृणाल के घरवालों ने मृणाल की शादी स्वीटी के साथ मृणाल की मर्जी के खिलाफ की थी। वर्षा ने बताया की मृणाल उसको झांसे दे रहा था। की उसकी पत्नी के छोटे भाई की शादी होने के बाद वह अपनी पत्नी को तलाक दे देगा। google.com कैसे शुरू हुई थी मृणाल और वर्षा की लव स्टोरी मृणाल और वर्षा के प्यार की शुरुआत एक पार्टी से हुई थी। यह खुद वर्षा ने एक इंटरव्यू में काबुल किया था। वर्षा के मुताबिक पार्टी के बाद वे दोनों फेसबुक पर बात करने लगे। एक दूसरे को नंबर दिए फिर मुलाकाते होती रही दोस्ती कब प्यार में बदल गयी पता ही नहीं चला। वर्षा ने बताया की मृणाल को प्यार करने से पहले ध्यान रखना चाहिए था। क्युकी वह शादीशुदा था मुझे तो उससे प्यार हो गया लेकिन उसको सावधान रहना चाहिए था। google.com मृणाल ने रोते हुए कहा था कि वह अपनी पत्नी से खुश नहीं है वर्षा एक इंटरव्यू में मृणाल के बारे में कहती है की मृणाल ने उनकी बाहो में आकर रट हुए कहा था की वः उसकी पत्नी स्वीटी के साथ खुश नहीं है। उसके बाद मृणाल ने वर्षा को फिजिकल रिलेशन बनाने की बात कही। तो वर्षा ने मृणाल से कहा की वह पहले स्वीटी यानि की मृणाल की वाइफ को तलाक दे दे। फिर वर्षा जो वो कहेगा वैसा करेगी।