संभल। कहते हैं कि कलयुग में कोई किसी का नहीं, यहां कुछ भी हो सकता है। ऐसा ही कुछ देखते को मिली शहर संभल में जहां थाना नखासा के ग्राम मिठोली मिलक में एक भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही बहन के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे वहीं तड़पता छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता नाबालिग है और आरोपी की फूफेरी बहन है। जैसा कि पता चला है, मासूम रात में सोने जा रही थी। तभी उसे अहसास हुआ कि दरवाजे पर कोई खड़ा है। जैसा ही वह दरवाजे तक पहुंची, वहां उसका फूफेरा भाई अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। वहां उक्त सभी युवती को अगवा कर पास ही के जंगल में ले गए और गैंग रेप के बाद उसे वहीं पड़ा छोड़ गए। काफी देर तक युवती के घर में न होने पर उसकी तलाश शुरू हुई। तभी नाबालिग के जंगल में पड़े होने का पता चला। परिजन उसे तुरंत घर ले आए। काफी देर बाद जब लड़की को होश आया तो उसने सारी बात बताई। इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसपर कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है।