गुजरात कांग्रेस के एक और बड़े नेता शक्ति सिंह गोहिल ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा- पहले ऐसा कई बार हो चुका है जब एग्जिट पोल्स में दिखाए गए नतीजे पूरी तरह गलत साबित हुए। इस बार भी ऐसा ही होने वाला है। - गोहिल ने आगे कहा- आप देखना 18 तारीख को एग्जिट पोल धरा का धरा रह जाएगा। कांग्रेस आसानी से बड़ी जीत हासिल कर लेगी। - गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के साथ रहने वाले गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी ने कहा- हमारी पार्टी आसानी से 120 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है। बीजेपी को दिल्ली और बिहार विधानसभा में मिले नतीजों को जरूर याद रखना चाहिए।