भारत मे दो ही बिस्किट बनाने वाली कंपनियाँ फेमस है 1.मारी गोल्ड और 2. पारले जी एक कप मे जाता नहीं दूसरा कप मे जाता हे तो वापस आता नहीं दोनो से विनम्र गुजारिश हे कि कृपया मारी गोल्ड बिस्किट का आकार छोटा करे या फिर बिस्किट के साथ ही बड़े आकार के कप दे और Parle G वालों से निवेदन है कि बिस्किट के घोल में थोडासा अंबुजा सिमेंट भी मिलाकर देवें.क्योकि उनके बिस्किट चाय में डुबोते ही गश खाकर उसी कप में आत्महत्या कर लेते हैं यार..