सपने में आने वाले हर एक face को हमने एक बार जरूर देखा होता है. औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दे दिए जाते हैं. आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है. Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं. शहद एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के पिरामिडों में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब भी वह उतना ही स्वादिष्ट था. बस उसे थोड़ा गरम करने की जरूरत थी. एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है. एक समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है. Apple company के फाउंडर स्टीव जॉब्स की कार पर कभी भी नंबर प्लेट नहीं लगी. स्टीव जॉब्स के जीवन की तीन कहानियां जो बदल सकती हैं आपकी ज़िन्दगी ऑस्ट्रेलिया में हर साल लोग साँपों से ज्यादा मधु मक्खियों द्वारा काटे जाने से मारे जाते है. कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.