यूपीः गाजियाबाद में युवती का शव मिलने से सनसनी, गला रेतकर की गई हत्या


SUBMITTED BY: satish1535

DATE: Aug. 15, 2017, 10:15 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 1.2 kB

HITS: 266

  1. दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. युवती की गला काट कर हत्या की गई है. वह अपने पति के साथ एक महीने से यहां रह रही थी. उसने मंदिर में अपने प्रेमी के साथ शादी की थी. पुलिस ने फिलहाल शक के आधार पर मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है.
  2. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना इलाके का है. जहां श्याम पार्क में 23 वर्षीय पूजा भारती की फ़ैल गई. पूजा की गला काटकर हत्या की गई थी. पूजा ने कुछ दिन पहले ही संदीप के साथ मंदिर में शादी की थी और वे एक महीने से यहां मकान किराए पर लेकर रह रहे थे. आस पास के लोगों की मानें तो दोनों किसी से बात नहीं करते थे. वारदात के समय भी पूजा की कोई आवाज नहीं सुनी गई.
  3. पूजा का पति संदीप खुद पुलिस स्टेशन पहुचा और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव को देख कर ही अंदाजा लगा लिया की हत्या रात के वक्त हुई है. संदीप से जब पूछा गया तो संदीप कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
  4. पुलिस ने शक के आधार पर संदीप को ही हिरासत में लिया है. फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतंजार कर रही है.
  5. पूजा की मौत से इतना तो साफ़ है की उसकी किसी जानकर ने ही की है. क्योंकि कोई अनजान व्यक्ति हत्या करता तो पूजा विरोध करती और उसकी आवाज बहार तक जाती. पुलिस की फोरेंसिक टीम भी पड़ताल में जुटी है.

comments powered by Disqus