अवैध संबंधों के चलते मारी गई थी पूर्व सभासद इंदु


SUBMITTED BY: satish1535

DATE: Aug. 17, 2017, 5:55 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 2.3 kB

HITS: 196

  1. जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिले की क्राइम ब्रांच व मेंहनगर थाने की पुलिस को मंगलवार की दोपहर बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने नगर के रोडवेज क्षेत्र से मऊ शहर निवासी पूर्व सभासद इंदु सोनकर के हत्यारोपी जीजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपियों के ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच-पांच हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गई थी।
  2. मेंहनगर थाना क्षेत्र के टोडरपुर ग्रामसभा अंतर्गत मंगई नदी पुल के नीचे गत 27 जुलाई की सुबह 35 वर्षीय महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया था। शव मिलने के तीसरे दिन मृतका की शिनाख्त इंदु सोनकर (35) पुत्री स्व. निन्हक सोनकर निवासी वार्ड नंबर दस दुर्जन राय का पूरा थाना शहर कोतवाली जनपद मऊ के रूप में की गई। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से मृतका के बहनोई ईश्वरी सोनकर निवासी मुहल्ला गुलामी का पूरा थाना शहर कोतवाली को आरोपित किया गया। घटना के बाद से ही आरोपी ईश्वरी फरार चल रहा था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया। इस मामले में क्राइम ब्रांच व र्सिवलांस टीम को भी लगाया गया था। मंगलवार की दोपहर र्सिवलांस के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली की हत्यारोपी ईश्वरी सोनकर घटना में शामिल अन्य साथियों के साथ शहर के रोडवेज क्षेत्र में मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और रोडवेज क्षेत्र से तीनों हत्यारोपियों को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक लाख 35 हजार रुपये बरामद किए गए। बुधवार को इस मामले में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी सुभाषचंद गंगवार ने बताया की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ साली की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि मृतका का आरोपी जीजा ईश्वरी के साथ अवैध संबंध था। साथ ही मृतका ने बड़ी धनराशि अपने बहनोई को दे रखा था। इधर कुछ समय से मृतका किसी अन्य व्यक्ति पर आर्किषत हो गई थी। इस बात की जानकारी होने पर ईश्वरी ने अविवाहित साली इंदु सोनकर को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। गत 26 जुलाई को जीजा के घर आई इंदु को मऊ छोड़ने के बहाने लोग वाहन पर बैठाकर ले गए और रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई। शव को मेंहनगर थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था। मृतका की पहचान हो जाने के बाद उसके परिजनों द्वारा बहनोई पर आरोप लगाया गया। तभी से पुलिस घटना के बाद से फरार चल रहे ईश्वरी सोनकर की तलाश में जुटी हुई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शहर के गुलामी का पूरा मोहल्ला निवासी ईश्वरी सोनकर, कोलपांडेय ग्राम निवासी छट्ठू सोनकर तथा हर्रा की चुंगी मोहल्ला निवासी अवधेश सोनकर बताए गए हैं।

comments powered by Disqus