मैंने और माँ ने एक ही मर्द से की है शादी’ – बांग्लादेश की इस लड़की ने खोले हिला देने वाले राज़


SUBMITTED BY: satish1535

DATE: Feb. 3, 2018, 10:12 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 1.1 kB

HITS: 292

  1. नई दिल्ली – दुनियाभर में शादी से जुड़ी अनेकों परंपराएं प्रचलित हैं, जिनके बारे में आप शायद न जानते हो। लेकिन, आज हम आप एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यह एक ऐसी परंपरा है जहां बेटियां की शादी के बाद बिद नहीं होती। बल्कि अपने ही घर में रह जाती हैं। क्योंकि यहां बेटियों की शादी अपने ही बाप से ही होती है। जी हां आप चौंक गए न? लेकिन, यह पूरी तरह से सच है। आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
  2. ये कहानी है बंग्लादेश में रहने वाली ओरोला डलबॉट की। ग्रामीण बांग्लादेश में रहने वाली 30 वर्षीय ओरोला डलबॉट का बचपन अपनी मां और उनके दूसरे पति नोटेन के साथ गुजरा। उनके पिता की मृत्यु बचपन में ही हो गई और उनकी मां ने पुनर्विवाह किया था। ओरोला कहती हैं ‘नोटेन को देखकर मैं सोचा करती थी की मेरी माँ भाग्यशाली हैं। मेरी इच्छा थी कि मुझे उसके जैसे ही पति मिले। जब ओरोला थोड़ी बड़ी हुई तो उन्हें इस सच्चाई का पता चला कि वो पहले से ही नोटेन की पत्नी थीं। उनसी शादी 3 साल की उम्र में ही अपने सौतेले पिता नोटेन के साथ हो चुकी थी। यह एक परंपरा थी जो मातृभूमि मंडी जनजाति में आज भी जारी है।’

comments powered by Disqus