प्रेमिका और प्रेमी के अवैध संबंधों में आया तीसरा, ब्लैकमेल किया तो हुआ यह अंजाम


SUBMITTED BY: satish1535

DATE: Aug. 15, 2017, 10:22 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 2.1 kB

HITS: 228

  1. यह कहानी है एक विवाहिता और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों की। जिसकी भनक किसी तीसरे को लग गई। इस ट्राएंगल में आए तीसरे युवक का वह अंजाम हुआ जिसकी उम्मीद उसे नहीं थी।
  2. राजस्थान के बारां जिले में सदर थाना इलाके के एक गांव में छह अगस्त की देर रात को महावीर वैष्णव नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी। अगले दिन महावीर की मिली। पुलिस ने आज इस मामले में कमलेश बाई और उसके प्रेमी खेमराज गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
  3. बारां पुलिस अधीक्षक डीडी सिंह ने बताया कि आरोपी महिला कमलेश व उसके प्रेमी खेमराज गुर्जर के बीच पिछले करीब ढाई साल से अवैध संबंध ​थे।
  4. दरअसल कमलेश का पति रामेश्वर और खेमराज पुराने दोस्त थे और एक दूसरे के घर आना जाना था। इस दौरान खेमराज और कमलेश के बीच दोस्ती हुई और इन्होंने संबंध बना लिए।
  5. अवैध संबंध बनाने के लिए बना रहा था दबाव
  6. कमलेश और खेमराज के बीच अवैध संबंधों की भनक रामेश्वर और खेमराज के गांव के ही दोस्त महावीर वैष्णव को ​लग गई। महावीर भी कमलेश से अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा।
  7. उसने कमलेश को उसके साथ अवैध संबंध नहीं बनाने पर खेमराज से उसके अवैध रिश्तों की बात रामेश्वर को बता देने की धमकी दी। सदर थानाप्रभारी आशीष भार्गव ने बताया कि 6 अगस्त की रात को महावीर वैष्णव ने कमलेश के पति रामेश्वर, छोटू गुर्जर, प्रकाश गुर्जर के साथ कोटड़ी सूंडा रोड़ पर साथ मिलकर शराब पी। देर रात सभी अपने घर चले गए, लेकिन कमलेश का पति रामेश्वर बीड़ी, माचिस लेकर आने की कहकर वापस अपने घर से चला गया वह काफी देर तक घर नहीं लौटा।
  8. इधर, कमलेश ने पति रामेश्वर के बाहर होने से अपने प्रेमी खेमराज गुर्जर को घर बुला लिया। इसी दौरान रात करीब 2 बजे महावीर वैष्णव भी रामेश्वर के घर पहुंच गया। ज्योंही कमलेश ने दरवाजा खोला, तो नशे में धुत महावीर ने कमलेश को जबरन पकड़ कर गलत हरकतें करने लगा।
  9. गले की नस काटी और फिर गला घोंटकर मारा
  10. कमलेश की चीख सुनकर घर में मौजूद खेमराज बाहर आ गया। उसने आवेश में किसी नुकीली वस्तु से महावीर के गले पर वार किया। गले की नस कटने से खून बहने लगा और महावीर वहीं गिर पड़ा। तब कमलेश व खेमराज ने महावीर का गला घोंटकर मार डाला। फिर उसे रोड पर डालकर आ गए।
  11. इसके बाद खेमराज वहां से भाग गया। अगले दिन महावीर का शव रामेश्वर के मकान के पास मिलने से शक की सुई कमलेश व खेमराज के आसपास घुमने लगी। पूछताछ में पुलिस को उनके संबंधों की जानकारी भी मिल गई थी। पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की तो वे टूट गए और जुर्म की हकीकत बयां कर दी।

comments powered by Disqus