जब लडकिया करने लगे ये 4 इशारे, जानलो कि वो आपके साथ अवेध र‍िस्‍ते बनाने के मूड में हैं


SUBMITTED BY: satish1535

DATE: Aug. 15, 2017, 10:04 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 1.2 kB

HITS: 286

  1. आप जानते हे कि लोग कहते हैं कि लडकियों को कोई नहीं समझ सकता जो कि सच भी है l लडकियों को समझना बहुत ही कठिन होता है और हो भी क्यों न लडकियों होती ही कुछ ऐसी है l वैसे तो वह बहुत बातें करती हैl पर जब बात आती हैl फीलिंग्स को व्यक्त करने की तो वो शांत रहती हैंl इनकी फीलिंग्स को समझ पाना बहुत ही मुश्किल काम होता है l जब बात आती है र‍िस्‍ते की ऐसे में व्‍यक्‍त‍ि को इन्हें समझ पाना मुश्किल हो जाता हैl व्‍यक्‍त‍ि के लिए फीमेल की फीलिंग्स एक मिस्ट्री बन जाती हैl पुरुषों के लिए ये समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि वो र‍िस्‍ते के मूड में कब होती हैंl आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप फीमेल के मूड को उनके इशारों से समझ सकेंl
  2. Visual Hunt
  3. 1. अगर किसी पुरूष से बातचीत के दौरान महिला उसके करीब आती है तो इसका मतलब है कि वो उसे पसंद करती है। 
  4. 2. अगर वो बाद बार अपने बालों को ठीक करे या अपनी लटों में उंगलियां धुमाने लगे तो सीधा संकेत है। कि आप उसे आकर्षक लग रहे है।
  5. 3. हो सकता है वो अपने हाथों को रब करे या अपने शरीर को टच करें। जैसे गर्दन पर बांहों पर हाथ फेरे इत्यादि ये संकेत है कि आप उस शाम उसे कॉफी के लिए आमंत्रित करेंगे तो आपको निराश नहीं होना पडेगा।
  6. 4. अगर कोई महिला फ्लर्ट करती हो तो आपकी आंखें भी बहुत कुछ कहती है। वो आपसे ज्यादा देर तक आई कांन्टेक्ट रखेंगी और फिर नजरों को खास अंदाज में झुका लेगी।

comments powered by Disqus