Live INDvsNZ : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला


SUBMITTED BY: bhanagese

DATE: Oct. 25, 2017, 8:04 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 2.9 kB

HITS: 266

  1. नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है. कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है.दोनों देशों के बीच यह 100वां मैच है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का कहना है कि विकेट अच्छा है और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं. विराट कोहली का कहना है कि वे फील्डिंग ही करना चाहते थे. टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ पहला वनडे हार चुकी है और अब उसके लिए आज करो या मरो वाली स्थिति है. न्यूजीलैंड ने मुंबई में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. (LIVE SCORECARD)
  2. मुंबई में हुए पहले वनडे में रॉस टेलर और टॉम लाथम के बीच 200 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की. उन्होंने स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को बड़े आराम से खेला जबकि इससे पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को इन दोनों स्पिनरों को खेलने में दिक्कत आई थी.
  3. मेजबान टीम मुंबई में फॉर्म में नहीं दिखी, लेकिन आज वापसी कर सकती है. विराट कोहली ने पिछले मैच में 31वां वनडे शतक जमाया लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका.
  4. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा.अब इन दोनों को इस गेंदबाज की स्विंग और सटीकता का सामना करने के तरीके खोजने होंगे. भारतीय कप्तान अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे चूंकि बड़े स्कोर के लिये उनके बल्ले से रन निकलना जरूरी है. कोहली ने जनवरी में इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच जिताउ पारी खेली थी.
  5. चौथा नंबर टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. अभी तक 2015 विश्व कप के बाद 11 बल्लेबाजों को आजमाया जा चुका है. केदार जाधव रविवार को चौथे नंबर पर उतरे लेकिन नाकाम रहे.
  6. पांचवें नंबर पर आए दिनेश कार्तिक ने वापसी के मैच में कप्तान कोहली के साथ 73 रन जोड़े लेकिन फिर अपना विकेट गंवा बैठे. महेंद्र सिंह धोनी जब बल्लेबाजी के लिये उतरे तो 20 से अधिक ओवर बाकी थे लेकिन वह 42 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए. गेंदबाजी में चहल और यादव ने मिलकर 125 रन दे डाले और सिर्फ एक विकेट लिया. दोनों अपनी गलतियों को सुधारकर बेहतर प्रदर्शन करने उतरेंगे. उन्हें टॉम लाथम को स्वीप और रिवर्स स्वीप शाट खेलने से भी रोकना होगा. तेज गेंदबाजों में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है.
  7. दूसरी ओर शानदार जीत के बाद न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद होंगे. कप्तान केन विलियमसन हालांकि अभ्यास मैच और पहले वनडे में रन नहीं बना सके जो बड़ी पारी खेलना चाहेंगें. मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके थे और इस गलती को यहां सुधारना चाहेंगे. कीवी टीम मिशेल सेंटनेर के साथ ईश सोढी के रूप में दूसरा स्पिनर उतार सकती है.
  8. टीमें :
  9. भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
  10. न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हैनरी निकोल्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, ट्रैंट बाउल्ट और टिम साउदी.

comments powered by Disqus