पाकिस्‍तान की भारत को चेतावनी, कहा- अगर ऐसा हुआ तो हमसे संयम बरतने की उम्‍मीद न करना


SUBMITTED BY: bhanagese

DATE: Oct. 7, 2017, 5:08 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 1.2 kB

HITS: 147

  1. वॉशिंगटन : पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को अपने यहां सर्जिकल हमले करने या अपने परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा है कि अगर ऐसा होता है तो कोई भी उनके देश से संयम की उम्मीद ना करे.
  2. इससे पहले भारत के वायुसेना प्रमुख बी एस धनोवा ने कहा था कि भारतीय सैन्य बल एक व्यापक अभियान के लिए तैयार हैं.
  3. आसिफ ने उनके बयान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देशों के साथ शांति एवं सद्भाव से रहना चाहता है, लेकिन भारत पाकिस्तान में सर्जिकल हमले करता है या उसके परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाता है तो 'किसी को भी उससे संयम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए'. उन्होंने वॉशिंगटन स्थित थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में अपने एक संबोधन में कहा, 'भारत के साथ संबंध इस समय सबसे निचले पायदान पर पहुंच गए हैं'.
  4. विदेश मंत्री ने भारत से जुड़े एक सवाल में जवाब में कहा, 'दुखद रूप से भारत ने संबंध सुधारने की पाकिस्तान की कोशिशों का जवाब नहीं दिया'. उन्होंने कहा, 'कश्मीर में जो हो रहा है, वह बातचीत सामान्य करने के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है'.
  5. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अमेरिका से अपने देश को 'बलि का बकरा' ना समझने को कहा और कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में पहले ही युद्ध हार चुका है तथा युद्धग्रस्त देश में केवल स्थिति को बचाए रखने में लगा है.

comments powered by Disqus