एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां किशोरो ने खेलते-खेलते मासूम बच्ची को शिकार बनाया है।
राजस्थान के भीलवाड़ा में घटी इस घटना ने सभी को चौंका दिया है, जिसमें महज 13-14 साल के दो नाबालिगों ने 8 साल की एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर दिया। किशोर और बच्ची साथ खेल रहे थे, खेलने के दौरान ही किशोरों ने बच्ची को शिकार बना डाला। बच्ची सहमी हुई है और इस बारे में बात करने से भी डर रही है।
वारदात का पता बच्ची के परिजनों को चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया। पीड़िता को महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस बच्ची का मेडिकल करवा चुकी है। परिजन भी इस घटना के बाद से काफी सदमे में हैं।
बच्ची के साथ खेलते-खेलते किशोर उसे ले गए खेत में
child rape
पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना सर्किल में रहने वाली आठ साल की मासूम बच्ची खेल रही थी। तभी पास ही रहने वाले 13 साल के दो नाबालिग बालक भी वहां पहुंचे। वे भी बच्ची के साथ खेलने लगे। फिर खेल-खेल में बच्ची को अपने साथ नजदीक एक खेत में ले गए। जहां दोनों नाबालिग बच्चों ने आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म करने के बाद किशोरों ने बच्ची को धमकी दी कि ये घटना वह किसी को नहीं बताए। लेकिन बच्ची ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को आपबीती बताई। तब परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पिता का कहना है कि मामले को दो दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
वहीं, आरोपी बच्चे अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और पुलिस लगातार तलाश में जुटी है।