चीनी छात्र हत्या मामला: दोषी को आजीवन कारावास


SUBMITTED BY: satish1535

DATE: Aug. 17, 2017, 6:09 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 694 Bytes

HITS: 467

  1. लॉस एंजिलिस। सर्दन केलिफोर्निया विश्वविद्यालय से स्नातक कर रहे एक चीनी छात्र की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, उसे पैरोल भी नहीं दिया जाएगा। घटना के समय छात्र अपने अपार्टमेंट की ओर जा रहा था। लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट ने कल एंड्रयू ग्रेसिया को सजा सुनाई। जून माह में उसे हत्या तथा अन्य आरोपों का दोषी पाया गया था।
  2.  अधिकारियों ने बताया कि 24 वर्षीय शिनरान जी पर वर्ष 2014 में बेसबॉल बैट से हमला किया गया था। यह हमला उस समय किया गया जब वह देर रात अध्ययन सत्र के बाद घर लौट रहा था। सजा सुनाए जाने के दौरान जी का परिवार भावुक हो गया। उसके पिता सोंगबो जी ने सिसकते हुए अदालत को बताया कि उनके बेटे की हत्या बहुत क्रूरता से की गई।

comments powered by Disqus