श्वेता प्रसाद बासु एक भारतीय अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार हिंदी फिल्मों से शुरू की थी उसके बाद उन्होंने तेलुगू, बंगाली और तमिल सिनेमा में भी मुख्य भूमिकाए निभाई। 2002 में आई फिल्म मकड़ी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी श्वेता का नाम एक देहव्यापार रैकेट में आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
इन्टरनेट
पुलिस की जांच-पड़ताल में यह पता लगा है कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का एक असिस्टेंट डायरेक्टर श्वेता की डील करवाता था। श्वेता देहव्यापार के लिए 1 लाख रुपए तक चार्ज करती थी। लेकिन बाद में उन्हें इस मामले में हैदराबाद हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिल गई ।
इन्टरनेट
उन्होंने एक और चर्चित हिंदी फिल्म इकबाल में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने टीवी धारावाहिक कहानी घर-घर की और करिश्मा का करिश्मा में भी काम किया। श्वेता बासु प्रसाद का जन्म जमशेदपुर, बिहार में हुआ था (जो अब झारखण्ड में हैं)। उसके बाद वह अपने परिवार के साथ उनके बचपन में ही मुंबई चले गए।उनके पिता अनुज बिहार से हैं और माता सरमिष्टा पश्चिम बंगाल से हैं।उनके पिता अनुज श्रीराम केंद्र, नई दिल्ली से एक निर्देशन और अभिनय डिप्लोमा धारक हैं।
इन्टरनेट
11 वर्ष की आयु में श्वेता प्रसाद ने अपने एक्टिंग करियर की शरूआत की थी "मकडी" फिल्म में। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने दोहरी भूमिकाए "चुन्नी" और "मुन्नी" का किरदार निभाया था। 2016 में श्वेता ने छोटे परदे पर कदम रखा और चंद्र नंदनी धारावाहिक में मुख्या भूमिका निभाई।
इन्टरनेट
चंद्र नंदनी फेम एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु की भूमिका को शो में काफी सराहा गया। शो में श्वेता ने चंद्र गुप्त मौर्य की पत्नी की भूमिका निभायी। सिल्वर स्क्रीन पर इन दोनों की जोड़ी काफी सराही जा रही है ।