मध्यप्रदेश - शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित चायपत्ती के गोदाम में काम करने वाले युवक पर आरोप लगा है की वो पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ रेप किया करता था । दुष्कर्म करने के बाद वो उसे जान से मारने की धमकी देकर डराता था और बार बार उसका रेप किया किया करता था । और जब ये बात पीड़िता के मां-बाप को पता चली तो उन्होने तुरंत ही इस बात की शिकायत थाने में दे दी , पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली है |
पुलिस का कहना है की युवक सेल्समैन का काम करता है और उसने ही बीते 2 अगस्त को बच्ची को गोडाउन में बुलायाऔर फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस का कहना है कि 2 अगस्त को बच्ची के साथ रेप करने के बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पीड़िता के डर का फायदा उठाते हुए उसके साथ कई बार ऐसी घिनोनी हरकत की |
पुलिस का कहना है कि जब बच्ची के माता-पिता को इस बात की जानकारी लगी, तो उन्होंने थाने में उसके खिलाफ शिकायती का आवेदन सौंपा दिया और जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 376, 506, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा |