इसलिए लड़कियां अपनी मर्जी से खो देती है अपनी वर्जिनिटी


SUBMITTED BY: satish1535

DATE: Aug. 15, 2017, 4:28 p.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 1.5 kB

HITS: 301

  1. ज़्यादा तर लड़कियां खुद शादी से पहले तक वर्जिन रहने की बात को काफी अहमियत देती थीं और अपना काफी ख्याल रखती है और शादी के बाद सिर्फ अपने पति के साथ ही वो शारीरिक संबंध जोड़ती थी.लेकिन बदलते वक्त के साथ साथ लड़कियों की सोच में भी काफी बदलाव आ चुका है.पहले की युग की लड़किया काफी अलग थी और अब की लड़किया काफी अलग है. जिन महिलाओं के लिए वर्जिनिटी पवित्रता का संकेत होती थी आज उन्हीं महिलाओं के लिए उनकी वर्जिनिटी बोझ लगने लगी है.और लड़किया ऐसा क्यू करती है ये आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है.
  2. Google.com
  3. एक मनोवैज्ञानिक डेविस बुस और दूसरे सिंडी मेस्टन की एक रिसर्च में खुलासा हुआ है और इस रिसर्च के मुताबिक महिलाओं में संबंद उत्तेजना के कारणों में प्यार कोई वजह नहीं है. इस रिसर्च में शामिल करीब 28 फीसदी महिलाओं ने यह माना कि उन्होंने शारीरिक संबंध इसलिए बनाए क्योंकि उन्हें ऐसा करने की तलब लगी थी.जबकि कुछ लड़कियों ने यह माना कि उनके कुछ ऐसे दोस्त थे जिनके साथ वो संबंध बना लेती थीं क्योंकि इस रिश्ते में किसी किस्म का बोझ और रिस्क नहीं था और नाही वो पति पत्नी थे वो बस खुश रहना चाहती है इसीलिए उसने ऐसा किया.
  4. तनाव मिटाने के अलावा महिलाएं स्ट्रेस फ्री होने के लिए भी संबंद बनाने को ही बेहतर जरिया मानती हैं. एक रिसर्च के मुताबिक जो महिलाएं तनाव से जूझ रही हैं वो इसके लिए संबंद का सहारा लेती हैं. इससे उनका दिन एकदम से तरोताजा हो जाता है और उन्हें अच्छी नींद भी आती हैं.
  5. आपको ये खबर पसंद आयी हो तो हमे फॉलो ज़रूर करे और अगर आप कोई दूसरी खबर पढ़ना चाहते है तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताइए हम आपकी पसंद की खबर जल्द से जल्द पोस्ट करने की कोशिश करेंगे.

comments powered by Disqus