नई दिल्लीः 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 2 दिवसीय बैठक आज शुरू हो गई। माना जा रहा है कि नोटबंदी के अर्थव्यवस्था पर पडऩे वाले असर को देखते हुए समिति मुख्य नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत कटौती कर सकती है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में एमपीसी की यह दूसरी बैठक है। पहली बैठक अक्तूबर में हुई थी तब भी समिति ने रेपो दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत करने का फैसला किया था। जनवरी 2015 के बाद से रिजर्व बैंक मुख्य नीतिगत दर में 1.75 प्रतिशत कटौती कर चुका है। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक की यह पहली मौद्रिक नीति समीक्षा है। सरकार ने गत 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की।