साहित्य के महाकुंभ 'जयपुर लिट फेस्ट' में 'Cultural Encounter: Sanskrit at the Mughal Court' के सेशन में औद्रे त्रुस्खे (Audrey Truschke ) ने मुगलों द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुवाद के विषय पर बताया। औद्रे त्रुस्खे के मुताबिक, मुगल जब हिंदुस्तान आए तो यहां के कल्चर को समझने हेतु उन्होंने संस्कृत का अपनी भाषा में अनुवाद कराया था। वे यहां आधिपत्य जमा लें और पैर पसार सकें इसलिए संस्कृति को समझा।