लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा में एक स्कूल बस और ट्रक की भीषण टक्कर में करीब 25 बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 30 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार एटा के अलीगंज इलाके में यह हादसा हुआ जब श्हार के एक जेएस विद्या पब्लिक स्कूल की बस एलकेजी से 7वीं कक्षा तक के बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी सामने से आ रहे बालू से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इसे टक्कर मार दी। इस बस में करीब 50-55 बच्चे सवार थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कोई भी दहल जाए। हादसे में घायल सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है।