मृत बच्चों के परिजनों से मायावती ने जतायी सहानुभूति
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने एटा में हुये सड़क हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है जबकि घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना काफी दर्दनाक है। सरकार और जिला प्रशासन को खासकर स्कूली छात्रों की सुरक्षा के मामले में विशेष ध्यान देना चाहिए। मृतक बच्चों के परिवार वालों से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये उन्होंने घायल बच्चों को अच्छी इलाज की सुविधा मुहैया कराने की माँग की।