विजयपुर। ससुराल में पत्नी को लेने गए युवक का उसके साले से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा के युवक ने अपने परिजनों को बुला लिया और साले व अन्य ससुरालीजनों को बुरी तरह पीटा। मामला गोपालपुर गांव का है। घायल साले की शिकायत पर पुलिस ने जीजा के खिलाफ एफआईआर कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाडपुरा निवासी बल्लू गोस्वामी अपनी पत्नी को लेने गोपालपुरा गांव सुसराल गया था। ससुराल में किसी बात पर बल्लू गोस्वामी का अपने साले सोनू से मुंहबाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, बल्लू ने फोन करके अपने भाई व परिजनों को गोपालपुरा बुला किया।