मुरादाबाद। कहते है कि रिश्ते तो भगवान के घर से बनकर आते है। ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में सामने आया। शादी समारोह के दौरान इस अजीबोगरीब मामले ने सभी को चौंका दिया। दरअसल हुआ यूं कि समारोह के दौरान शादी की रस्में चल रही थी तभी अचानक दूल्हा बेहोश होकर जमीन पर गिर पडा।
बस फिर क्या था, दुल्हन नेे शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में बडी बहन के देवर के साथ दुल्हन की शादी करवानी पडी। इस पर बवाल तो तब खडा हुआ जब वर पक्ष को पूरा वाक्या पता चला और हंगामा शुरू हो गया।
इतना ही नहीं, मामला थाने तक पहुंच गया और पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया। वर पक्ष ने आरोप लगाया कि दूल्हे वरमाला के कार्यक्रम के बाद द्वारचार की रस्में चल रही थी। तभी दूल्हे को पान और लड्डू खिलाया गया, जिससे दूल्हा बेहोश होकर गिर पडा।
वहीं, दूल्हन पक्ष ने आरोप लगाया कि दूल्हे को मिर्गी का दौरा पडा और घबराई दुल्हन ने शादी से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद बडी बहन के देवर के साथ दुल्हन की शादी करवाई गई। वहीं, बारात को बैरंग लौटना पडा।