छात्रा के साथ जो हुआ आपके साथ भी हो सकता है, सावधान रहिए


SUBMITTED BY: satish1535

DATE: Aug. 15, 2017, 6:07 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 1.6 kB

HITS: 546

  1. पवनी। बलौदाबाजार जिले के ग्राम पवनी के एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने डॉक्टर व उसकी पत्नी को धारा 304, 34 व मध्यप्रदेश आयुर्वेद विज्ञान परिषद की धारा 25 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
  2. जानकारी के अनुसार पवनी निवासी झोलाछाप डॉक्टर विष्णु साहू का क्लिनिक ग्राम टुंडरी में है। जहां शुक्रवार शाम 7 बजे स्वयं के वाहन क्रमांक सीजी 22, एच 2069 से डॉक्टर ने टुंडरी निवासी रहौद कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवरात्रि साहू पिता प्रेमलाल साहू (20 वर्ष) और उसकी मां को अपने पवनी स्थित घर इलाज के लिए लाया। जहां छात्रा शिवरात्रि को ड्रिप लगाया गया।
  3. आधा ड्रिप ही खत्म हो पाया था कि शिवरात्रि की मौत हो गई। तब डॉक्टर विष्णु साहू ने पीड़ित के घर फोन किया और पवनी बुलवाया। मृतका छात्रा के पिता व उनके चाचा हेमलाल साहू पवनी पहुंचे तब डॉक्टर की पत्नी मंगली साहू जो स्वयं ड्रिप लगा रही थी उसने कहा कि यह केस हमारे बस की बात नहीं है। अभी छात्रा की सांस चल रही है इसे किसी बड़े डॉक्टर के पास ले जाओ। तब परिजनों ने कहा कि उसकी मौत हो चुकी है और इन्हें कहीं नहीं ले जाएंगे।
  4. शराब के नशे में था डॉक्टर
  5. परिजनों के अनुसार डॉक्टर विष्णु साहू शराब के नशे में सोया हुआ था। तब परिजनों ने बिलाईगढ़ थाना में सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची व मकान को सील किया। पंचनामा कार्रवाई तहसीलदार बिलाईगढ़ रजनी भगत की मौजूदगी में किया गया।
  6. कुछ माह पहले राज्यभर में हुई थी कार्रवाई
  7. राज्य में कुछ महीने पहले बिना डिग्री के प्रैक्टिस कर रहे झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई थी। इससे ऐसे डाक्टरों में हड़कंप मच गया था। कई झोलाछाप डॉक्टर भूमिगत हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई की सबने सराहना भी की थी लेकिन कुछ ही दिनों बाद एक-एक कर ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक फिर से खुल गए।

comments powered by Disqus