मर्द के लिये तरसती है इस गांव की लड़कियां, वजह जानकर चौक जायेंगे आप


SUBMITTED BY: satish1535

DATE: Sept. 4, 2017, 2:40 p.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 1.2 kB

HITS: 242

  1. डेस्क। एक ऐसे गांव के बारे में जहां विवाह योग्य कुंवारी लड़कियों को जवान और कुंवारे मर्दों की तलाश है. ताकि उनकी शादी हो सके. लेकिन फिर भ...
  2. डेस्क। एक ऐसे गांव के बारे में जहां विवाह योग्य कुंवारी लड़कियों को जवान और कुंवारे मर्दों की तलाश है. ताकि उनकी शादी हो सके. लेकिन फिर भी उन्हें अपने लिए वर नहीं मिल पा रहा है.
  3. हम आपको बताने जा रहे हैं इसके पीछे का कारण कि आखिर क्यों यहां कुंवारे लड़कों की इतनी किल्लत है. यह किस्सा दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील के एक गांव का है जिसका नाम है कोरडेएरो.
  4. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ब्राजील के इस गांव में लड़कियां बेहद खुबसूरत होती हैं लेकिन उनसे कोई शादी नही करता है. इसका सबसे बड़ा कारण है इन गांव में शादी योग्य लड़कों की कमी होना.
  5. खबरों के अनुसार इस गांव की लगभग 600 लड़कियां, दूल्हे के इंतजार में कुंवारी बैठी हैं. इस गांव में माना जाता है कि लड़कियों की शादी की उम्र 20 साल से शुरू होती है और 35 साल पर खत्म हो जाती है.
  6. इस गांव की लड़कियों के कुंवारेपन का सबसे बड़ा कारण ये भी है कि वो गांव को छोड़कर शहर में अपने पति के साथ रहना चाहती हैं.
  7. बस लड़कियों की इसी मांग को सुनकर लड़के इन लड़कियों से शादी को इंकार कर देते हैं.
  8. आपको जानकर हैरानी होगी कि लडकों के ना होने के चलते इस गाँव में सारा काम वहां की लड़कियों को ही करना पड़ता है. घर का काम हो या फिर खेतों का सारा कार्य गाँव की ये लड़कियां ही करती हैं.

comments powered by Disqus