देश की बाहुदर बेटी 'नीरजा भनोट' ने बचाई थी 360 जानें, मौत पर रोया था पाकिस्तान और अमेरिका


SUBMITTED BY: satish1535

DATE: Sept. 5, 2017, 9:53 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 1.9 kB

HITS: 430

  1. 5 सितंबर को एक 22 साल की लड़की ने फ्लाइट के लोगों के लिए अपनी जान खो दी, ये वही दिन है जब नीरजा भनोट की कराची में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिल्म 'नीरजा' की कहानी, नीरजा भनोट पर आधारित है. नीरजा ने करीब 360 लोगों की जिंदगी बचाई. नीरजा का सम्मान भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान और अमेरिका में भी किया गया था. अपनी जिंदगी गंवाकर हाईजैक हो चुके प्लेन में मौजूद लोगों की जिंदगी बचाई, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
  2. एक सफल मॉडल थीं नीरजा
  3. नीरजा ने लगभग 22 विज्ञापनों में काम किया, वो एक बेहद खूबूसरत और सफल मॉडल भी रह चुकी थी. महज 22 साल की उम्र में शादी और 2 महीने में उनका और उनके पति का अलग होना. इसके बाद नीरजा ने मॉडलिंग की और 'पैन एएम' में नौकरी के लिए खुद को तैयार किया.
  4. अपने जन्मदिन से ठीक दो दिन पहली हुई थी हत्या
  5. अपने जन्मिदन से ठीक दो दिन पहले या 5 सितंबर को नीरजा जिस प्लेन में सावर थी उसे चार आतंकियो ने हाईजैक कर लिया था. 7 सितंबर को नीरजा 23 साल की होने वाली थी, लेकिन उसके पहले उन्होंने 360 लोगों के लिए खुद को कुर्बान कर दिया.
  6. पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर फ्लाइट हुई हाईजैक
  7. 5 सिंतबर 1986 को यानी नीरजा के 23वें जन्मदिन से केवल 2 दिन पहले को पैन एएम की फ्लाइट 73 में सीनियर पर्सर थीं, ये फ्लाइट मुंबई से अमेरिका जा रही थी लेकिन पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इसे 4 हथियारबंद लोगों ने हाईजैक कर लिया. इस फ्लाइट में 360 यात्री और 19 क्रू मेंबर्स थे.
  8. बच्चों को बचाने में नीरजा को लगी गोली
  9. प्लेन को हाईजैक करने के 17 घंटे बीतने के बाद आतंकियों ने यात्रियों की हत्या करनी शुरू कर दी. प्लेन में मौजूद 44 अमेरिकियों में से 2 की हत्या कर दी गई थी, नीरजा को आतंकियों ने उस समय गोली मारी जब वो तीन अमेरिकी बच्चों को गोली से बचाने की कोशिश कर रही थीं
  10. .
  11. पाकिस्तान और अमेरिका भी है नीरजा का मुरीद
  12. भारत सरकार ने इस काम के लिए नीरजा को बहादुरी के लिए सर्वोच्च वीरता पुरस्कार 'अशोक चक्र' से सम्मानित किया. नीरजा यह पुरस्कार पाने वाली सबसे कम उम्र की महिला रहीं. इतना ही नहीं, नीरजा को पाकिस्तान सरकार की तरफ से 'तमगा-ए-इंसानियत' और अमेरिकी सरकार की तरफ से 'जस्टिस फॉर क्राइम अवॉर्ड' से भी नवाजा

comments powered by Disqus