सीरिया: सर्जिकल स्ट्राइक में 27 लोगों की मौत, दागे गए बम और रॉकेट


SUBMITTED BY: bhanagese

DATE: Oct. 7, 2017, 5:16 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 1.5 kB

HITS: 157

  1. दमिश्क: सीरियाई शहर दीर अल-जौर में एक लक्षित बम हमले और रॉकेट हमले में 27 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. समचार एजेंसी एफे के अनुसार, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि महकान इलाके में रूसी विमान के हमले में 14 लोग मारे गए. मानवाधिकार निगरानी संस्था के मुताबिक, पड़ोस के अल-कुसूर में एक स्कूल के पास एक रॉकेट के गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. दोनों ही हमले गुरुवार (5 अक्टूबर) रात हुए. ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं, जब दीर अल-जौर के बाहरी हिस्से में सीरियाई सरकार की सेना, उसके सहयोगियों और आईएस के बीच हिंसक संघर्ष जारी है.
  2. सितंबर 2017 में सीरिया में गईं 3000 जानें, 2011 में शुरू हुआ था सिविल वॉर
  3. सीरियाई युद्ध में सितंबर में 955 नागरिकों समेत कम से कम तीन हजार लोगों की मौत हो गयी. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निगरानीकर्ताओं ने रविवार (1 अक्टूबर) को कहा कि इस साल यह संघर्ष में हुई मौतों के लिहाज से सबसे खतरनाक महीना रहा. सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने के लिये 2011 में शुरू हुये संघर्ष के दौरान हजारों सीरियाई मारे गये जबकि लाखों विस्थापित हो गये.
  4. शुरुआत के बाद यह संघर्ष काफी बड़ा होता गया और इसमें महाशक्तियां भी उलझ गयीं. रूस जहां सरकारी बलों का समर्थन कर रहा है वहीं अमेरिका उस गठबंधन की मदद कर रहा है जो अलग से देश में जेहादी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मोर्चा खोले हुये है. ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सितंबर में 207 बच्चों समेत 955 नागरिकों की मौत हुई. ऑब्जर्वेटरी सीरिया में अपने सूत्रों के व्यापक नेटवर्क का इस्तेमाल सूचनाओं के संग्रहण के लिये करता है.

comments powered by Disqus