छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक प्रेमी युगल की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि झनझन देवी मंदिर इलाके में घुमने आए प्रेमी युगल की दो लोगों ने मिलकर हत्या कर दिया था। हत्या से पहले युवती के साथ बलात्कार किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ब्वॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड का किया बलात्कार, फिर दोनों की हत्या
बता दें कि झनझन देवी मंदिर इलाके के जंगल में 26 अगस्त को दो क्षत-विक्षत अवस्था में दो लाशों के कंकाल मिले थे। पुलिस को मौके से सल्फास की डिब्बी, हड्डियां, खोपड़ी, बाल, स्कूल बैग सहित एक युवक और एक युवती की आईडी मिली। जिनकी पहचान प्रियंका रिछारिया ओर पंकज पाठक के रूप में हुई। पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला मान रही थी। पुलिस ने इन लाशों को फारेंसिक लैब में भेजा, जिसकी रिपार्ट में युवक की सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई। तब पुलिस ने इस केस को हत्या का मामला मानते हुए गंभीरता से लिया।
प्रेमी युगल के आत्महत्या का मामला हत्या में तब्दील हो जाने पर पुलिस प्रेमी प्रेमिका के मोबाइल को ट्रेस किया जो कि एक देवेंद्र नाम के शख्स के पास से मिला। पुलिस ने देवेंद्र राय से कड़ी पुछ-ताछ के बाद की जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताय कि देवेंद्र, राकेश गिरी गोस्वामी के घर नौकर का काम करता था। राकेश गिरी गोस्वमी ने 11 अगस्त को प्रेमी युगल को अपने खेत के पास जंगल में देखा तो अपने नौकर के देवेंद्र को लेकर मौके पर पहुंचा।
राकेश ने पंकज के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिससे पंकज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद लड़की के साथ राकेश ने बलात्कार किया। बलात्कार करने के बाद राकेश ने नौकर देवेंद्र के साथ मिलकर दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिये आरोपियों ने सल्फास को पानी मे घोलकर प्रेमी प्रेमिका के गले मे जबरन डाला। जब दोनों की मौत हो गई तब लाशों को जंगल मे फेंक दिया।