महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में चौकी इंचार्ज काबू, लोगों ने पीटा


SUBMITTED BY: satish1535

DATE: Aug. 15, 2017, 6:09 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 3.1 kB

HITS: 566

  1. धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : पुलिस चौकी सभरां के इंचार्ज एएसआइ संजीवन कुमार को सरकारी क्वार्टर में शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में काबू कर लोगों ने बीच सड़क पर उसकी जम कर पिटाई की। इस दौरान लोगों ने पुलिस चौंकी के सामने पंट्टी के विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने थानेदार और महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस सारे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।
  2. बताया जा रहा है कि एएसआइ संजीवन कुमार चार माह पहले थाना पट्टी की पुलिस चौंकी सभरां का चार्ज संभाला था। चौकी के साथ ही एएसआइ संजीवन कुमार का सरकारी क्वार्टर भी है। इस क्वार्टर में चौकी इंचार्ज रात को अकसर शादीशुदा महिला को बुलाता था। इससे तंग गांववालों ने चौंकी इंचार्ज को कई बार चेतावनी भी दी। सोमवार को सुबह करीब 6 बजे महिला एएसआइ संजीवन कुमार के सरकारी क्वार्टर पहुंची। इसकी भनक लगते ही इलाके के लोगों ने सरकारी क्वाटर में दोनों को आपत्तिजनक हालत में काबू कर लिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने एएसआइ संजीवन कुमार को बीच सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। लोगों के चुंगल से छुट कर एएसआइ संजीवन कुमार पुलिस चौंकी सभरां जा पहुंचा। इसके बाद किसान संघर्ष कमेटी नेता सुखविंदर सिंह सभरां, इंदरजीत सिंह कोट बुड्ढा के नेतृत्व में सरपंच रजिंदर सिंह, सरपंच सुरजीत सिंह बब्बी, शिंगार सिंह, बलदेव सिंह, सुखदेव सिंह सहित काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने पुलिस चौंकी का घेराव करके पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विधायक का करीबी एएसआइ संजीवन कुमार आए दिन महिलाओं को क्वार्टर में लेकर आता था। मामले का पता चलते ही एसपी तिलक राज, डीएसपी सोहन सिंह, सीआइए स्टाफ के प्रभारी हरदीप सिंह, थाना सदर पट्टी के प्रभारी राजेश कक्कड़, सरहाली के प्रभारी तरसेम मसीह, हरीके के प्रभारी बलजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। डीएसपी सोहन सिंह ने लोगों को शांत कराते हुए आरोपी एएसआइ संजीवन कुमार और महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
  3. जिस चौकी में इंचार्ज उसी चौकी की हवालात में हुआ बंद
  4. एएसआइ संजीवन कुमार के खिलाफ इलाके के लोग कई बार पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल समक्ष शिकायत लेकर पहुंचे थे कि क्षेत्र में नशा बेचने वालों से मोटी रकमें वसूली जा रही है। इसके आलावा एएसआइ पर मौज मस्ती करने की कई शिकायतें मिलने के बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। किसान संघर्ष कमेटी के नेता सुखविंदर सिंह सभरां ने बताया कि चौंकी इंचार्ज की हरकतों से गांव का माहौल खराब हो रहा था। लोगों ने जब पुलिस चौंकी का घेराव किया तो डीएसपी सोहन सिंह ने एएसआइ संजीवन कुमार को उसी हवालात में बंद किया।
  5. साजिश के तहत फंसाया गया है
  6. एएसआइ संजीवन कुमार ने कहा कि उसे साजिश के तहत फसाया गया है। महिला के साथ उसका कोई गैर कानूनी संबंध नहीं है। बल्कि परिवारिक तौर पर सांझ थी। एएसआइ संजीवन कुमार ने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए कुछ लोगों ने साजिश रची और सरेआम मेरे साथ मारपीट की है। मौके पर मौजूद लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकियां भी दी। दर्ज हुए मामले को झूठा करार देते हुए चौंकी इंचार्ज ने कहा कि मैं हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं।
  7. चौंकी इंचार्ज के साथ मेरा कोई संबंध नहीं : गिल
  8. पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने कहा कि पुलिस चौंकी सभरां के इंचार्ज संजीवन कुमार के साथ उसका कोई निजी संबंध नहीं है। चौंकी इंचार्ज वहां क्या करता था। इस संबंध में उन्हें किसी की कोई शिकायत नहीं मिली। सोमवार को सुबह जो घटना हुई उस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन के काम में मेरा कोई दखल नहीं है।

comments powered by Disqus