Ram teri ganga maili फिल्म दिखाइए


SUBMITTED BY: Guest

DATE: Jan. 30, 2019, 2:24 p.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 3.4 kB

HITS: 323

  1. Ram teri ganga maili फिल्म दिखाइए
  2. => http://ceigologmo.nnmcloud.ru/d?s=YToyOntzOjc6InJlZmVyZXIiO3M6MjE6Imh0dHA6Ly9iaXRiaW4uaXQyX2RsLyI7czozOiJrZXkiO3M6NTU6IlJhbSB0ZXJpIGdhbmdhIG1haWxpIOCkq%2BCkv%2BCksuCljeCkriDgpKbgpL/gpJbgpL7gpIfgpI8iO30=
  3. इन गॉसिप के इतर मंदाकिनी का पक्ष भी था. उसने भारत छोड़ दिया औऱ मंदाकिनी को कथित तौर पर बैंगलोर के एक फार्महाउस में अंडरग्राऊंड होना पड़ा. Mandakini ganga has also done a great work. वो दलाई लामा के समर्थक हैं और तिब्बत के समर्थक हैं.
  4. Before leaving for Kolkata, he promises Ganga that he will return but he never does so. Like, Comment and Share with your friends and family. खुशनसीबी है कि मैंने अपने दौर के बेस्ट फिल्ममेकर श्री राज कपूर जी के साथ काम किया.
  5. However, Naren had to go back to Kolkata as he has to finish an incomplete business. उसने भारत छोड़ दिया औऱ मंदाकिनी को कथित तौर पर बैंगलोर के एक फार्महाउस में अंडरग्राऊंड होना पड़ा. However, Naren had to go back to Kolkata as he has to finish an incomplete business. Written by It's a very emotional story of Ganga. एक बार उसने बॉलीवुड सितारों के लिए पार्टी रखी थी जिसमें उसने पहली बार मंदाकिनी को देखा. Rajiv Kapoor, who along with brothers Randhir Kapoor and Rishi Kapoor was clicked at a special event organised to honor their father and legendary actor Raj Kapoor, when asked that would it be difficult to made that film again in todays era. जिनमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ 'डांस-डांस', आदित्य पंचोली के साथ 'कहां है कानून' और गोविंदा के साथ 'प्यार करके देखो', हालांकि ये फिल्में राम तेरी गंगा मैली के सामने कहीं न टिकतीं. Like, Comment and Share with your friends and family. एक बेटा रब्बील और बेटी रब्जा इनाया ठाकुर.
  6. Ram Teri Ganga Maili (1985) - खुशनसीबी है कि मैंने अपने दौर के बेस्ट फिल्ममेकर श्री राज कपूर जी के साथ काम किया. Rajiv Kapoor, who along with brothers Randhir Kapoor and Rishi Kapoor was clicked at a special event organised to honor their father and legendary actor Raj Kapoor, when asked that would it be difficult to made that film again in todays era.
  7. राज कपूर ने इस फिल्म के ज़रिये पहले संजना कपूर को लांच करने का सोचा था. कई फिल्में तो ऐसी रहीं जिनका नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज है. उन्ही में से एक फिल्म का नाम है 'राम तेरी गंगा मैली'. इस फिल्म के कई किस्से ऐसे है जिसे जानकार आपको हैरानी ज़रूर होगी. तो आईये जानते है राजकपूर के निर्देशन में बानी फिल्म 'राम ram teri ganga maili फिल्म दिखाइए गंगा मैली' से जुडी कुछ खास बातें. साल 25 जुलाई 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर लीड रोल में थे और उनके अपोजिट थीं मंदाकिनी. लेकिन अगर मैं आपसे कहूं की 'राम तेरी गंगा मैली' से अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली मंदाकिनी, गंगा के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थी तो शायद आप यकीं नहीं करेंगे. राज कपूर ने इस फिल्म के ज़रिये पहले संजना कपूर को लांच करने का सोचा था. बाद में गंगा के रोल के लिए डिंपल कपाड़िया का भी नाम आगे आया था यहाँ तक की उनका स्क्रीन टेस्ट भी हुआ था. लेकिन, आखिरकार गंगा के किरदार के लिए मेरठ की रहने वाली यास्मीन जोसेफ यानी की मंदाकिनी का चुनाव हुआ. फिल्म के लीड एक्टर राजीव कपूर से ज़्यादा मंदाकिनी चर्चा में थी और इसका कारण था फिल्म में झरने के नीचे सफेद कपड़े पहन कर मंदाकिनी का भीगने वाला सीन. सिनेमान घरों में आते ही इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था. उस वक़्त मंदाकिनी महज 22 साल की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था.

comments powered by Disqus