मलकानगिरी जिला में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आयी है। नशे में धुत पड़ी एक महिला के साथ एक युवक ने सरेआम दुष्कर्म किया है। हद तो तब हो गई जब उक्त घटना को देखने के बावजूद बीच बचाव करने के बजाय कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना मलकानगिरी जिला के मलकानगिरी थाना अंतर्गत पद्मपुर-उडुपा रास्ते पर घटी है। एक महिला नशे की हालत में इसी रास्ते पर किनारे बेसुध पड़ी थी। ऐसे में एक युवक दिन दहाड़े उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। उस समय उस रास्ते से लोग आ जा रहे थे। लेकिन किसी ने इसका विरोध नहीं किया बल्कि मूक दर्शक बनकर दुष्कर्म होता देखते रहे। इसी दौरान किसी ने दुष्कर्म की इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और अपनी तरफ से एक मामला दायर कर महिला की डाक्टरी जांच करवाई और इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। है। पुलिस वीडियो वायरल करने वाले की तलाश कर रही है।