ब्लू फिल्मो को लेकर महिलाओं के किया चौकाने वाला खुलासा, बताया कब और कैसे देखती है


SUBMITTED BY: satish1535

DATE: Aug. 15, 2017, 9:56 a.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 842 Bytes

HITS: 345

  1. आज के इस स्मार्टफोन के युग में इन्टरनेट पर सैकड़ों ऐसी वेबसाइट है, जहां आसानी से एडल्ट फिल्मो को देखा जा सकता है. आपको बता दें कि महिलाएं भी ऐसी मूवीज खूब देखती हैं. जी हा, सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे पर यह बात पूरी तरह सच है. एक नए शोध से पता चला है कि हर तीन में से एक महिला सप्ताह में कम से कम एक बार एडल्ट मूवीज जरूर देखती है.
  2. google images
  3. लंदन के अग्रणी समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार सर्वेक्षण में पाया गया कि 3,000 महिलाओं में से 90 प्रतिशत ऑनलाइन और दो-तिहाई महिलाएं अपने फोन पर एडल्ट मूवीज देखती हैं. सर्वेक्षण में 31 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वह हर सप्ताह ऐसी फिल्मे देखती हैं और अन्य 30 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वह महीने में कभी-कभार ही ऐसा करती हैं. इस सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई कि अधिकतर महिलाएं अकेले एडल्ट मूवीज देखना अधिक पसंद करती हैं, जबकि दो-तिहाई महिलाओं ने कहा कि अपने साथी के साथ.

comments powered by Disqus