झारखंड के धनबाद से अवैध रिश्तों का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए. ये वारदात महुदा थाना क्षेत्र स्थित सीमाटाड़ बस्ती की है.
शादीशुदा प्रेमिका के कमरे में सोया था
दरअसल महुदा थाना क्षेत्र स्थित सीमाटाड़ बस्ती में बीती रात एक युवक की साड़ी से गला घोंट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, हत्या के एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आरोप है कि युवक अपने पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका के बेडरूम में सोया हुआ था. महिला के ससुर और देवर को जब यह पता चला तो उन्होंने दरवाजा खुलवाकर युवक की हत्या कर दी.
महिला का पति शहर से बाहर जॉब करता है
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक युवक की पहचान आनंद महतो (25) के रूप में की गई. आनंद का अपनी पड़ोसी विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध था. इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी बैठाई गई थी. युवक भी शादीशुदा था. महिला का पति रांची में जॉब करता है.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
आनंद की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने ही शोर मचाकर लोगों को मौके पर जुटा लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही बहू ने उन्हें सारी कहानी बता दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में ससुर को अरेस्ट कर लिया. जबकि दोनों देवर फरार हो गए.