क्या था लास वेगास नरसंहार के पीछे का मकसद? पुलिस कर रही है जांच


SUBMITTED BY: bhanagese

DATE: Oct. 3, 2017, 5:50 p.m.

FORMAT: Text only

SIZE: 2.7 kB

HITS: 1338

  1. लास वेगास: जांचकर्ता मंगलवार (3 अक्टूबर) को भी यह पता लगाने में जुटे रहे कि क्यों एक सेवानिवृत एकाउंटेंट ने लॉस वेगास एक होटल में चल रहे संगीत समारोह में अंधाधुंध गोलीबारी कर कम से कम 59 लोगों की जान ले ली और 500 से अधिक लोगों को घायल कर दिया. अमेरिका अपने इतिहास में इस भीषण गोलीबारी से सदमे हैं. उधर अधिकारी इस्लामिक स्टेट के दावे पर बहुत सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि हमलावर स्टीफन क्रैग पैड्डोक (64) ने उसी के शह पर रविवार की रात को नरसंहार किया था. पुलिस ने बताया कि पैड्डोक ने रविवार (1 अक्टूबर) को रात दस बजे होटल में अपने कमरे की खिड़की के शीशे तोड़ दिये और नीचे संगीत कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोगों पर स्वचालित हथियारों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं. वैसे पैड्डोक की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं रही है.
  2. सीएनएन पर प्रसारित इस नरसंहार के फुटेज में दनादन गोलियां चलने की आवाज सुनायी दे रही है, लोग चीख-चिल्ला रहे हैं एवं बचने की जगह ढूंढ रहे हैं, उन्हें यह पता नहीं लग रहा है कि गोलियां कहां से आ रही हैं. लास ऐंजिलिस में पोमोना वैली से आईटी परामर्शदाता राफ रोड्रिग्ज ने कहा, ''हमने लोगों को पड़ा देखा. हमें मालूम ही नहीं था कि वे गिर गये हैं उन्हें गोली लगी है.'' राफ कंसर्ट में अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. उसने कहा ''लोग एक दूसरे को बाहर निकलने में मदद पहुंचाने की कोशिश करने लगे.'' आईएएस ने ऑनलाइन पर दावा किया है कि पैड्डोक उसका एक सिपाही था लेकिन एफबीआई ने कहा कि उसे अबतक ऐसा कोई संबंध नजर नहीं आया है और स्थानीय शेरिफ ने हमलावर को मनोरोगी बताया है. शेरिफ जोसेफे लोम्बार्डो ने कहा कि पैड्डोक ने अपने कमरे के दरवाजे से फायरिंग की और सुरक्षा गार्ड के पैर में गोली मारी. लेकिन जब स्वैट (एसडब्लूयएटी) टीम कमरे में पहुंची तबतक वह खुद को गोली मार चुका था. उसके कमरे में स्वचालित हथियारों सहित 23 आग्नेयास्त्र थे.
  3. लास वेगास अटैक : हमलावर के घर से मिले 18 हथियार और हजारों कारतूस, 10 अहम बातें...
  4. अमेरिका के लास वेगास में हुई गोलीबारी की सबसे भयावह घटना में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 59 हो गई है. इस हमले की जिम्‍मेदारी आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएसआईएस) ने ली है. लास वेगास में रविवार रात एक म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में 527 लोग घायल हुए हैं.
  5. आइये जानें इस गोलीबारी की इस घटना के बारे में महत्‍वपूर्ण पहलू
  6. 1. रूट 91 हार्वेस्ट फेस्टिवल में करीब 22,000 से अधिक लोगों की भीड़ संगीत स्टार जेसन अल्डन को सुन रहे थे, तभी अचानक वहां लोगों पर एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी.
  7. 2. पुलिस ने कहा कि शूटर ने मंडाले बे होटल-कसिनो की 32 वें मंजिल स्थित अपने कमरे से कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों पर कई हथियारों से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी.
  8. 3. शूटिंग के एकमात्र संदिग्ध, 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक ने होटल के अपने कमरे में खुद को मार डाला, क्योंकि पुलिस की स्वात टीम वहां उसे ढेर करने वाली थी.
  9. 4. पुसिल ने इस रूम से कम से कम 17 राइफलें बरामद कीं और बाद में हमलावर के मैस्कट स्थित घर से 18 हथियार, विस्फोटक और कई हज़ार कारतूस बरामद किए.

comments powered by Disqus